बक्सर, जुलाई 18 -- बक्सर। नावानगर प्रखंड के रूपसागर निवासी परिवादी मोहन पाण्डेय के विधिक मांग पर शुक्रवार को जिला लोक शिकायत निवारण गिरिजेश कुमार के हस्तक्षेप से लंबित शिकायत का निवारण किया गया। वहीं शिकायतकर्ता को 01 लाख 51 हजार 311 रूपये की लंबित राशि का भुगतान किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, नावानगर बीडीओ द्वारा 1,37,641 और 13,670 रूपये क्रमश मध्य ग्रामीण बैंक के जरिए परिवादी मोहन पाण्डेय को भुगतान कर दिया गया। दरअसल, रूपसागर निवासी गौरीशंकर पाण्डेय के पुत्र मोहन पाण्डेय ने नलजल से संबंधित कराए गए कार्य के बकाया राशि भुगतान नहीं करने के संबंध में अपीलवाद दायर किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...