सहारनपुर, सितम्बर 13 -- बड़गांव पुलिस ने नलकूपों से बिजली उपकरण चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक किग्रा तांबा तार व 22 मीटर केबल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने शनिवार को अनुराग उर्फ मोनू पुत्र कवरपाल निवासी को गिरफ्तार कर पांच किसानों के नलकूपों से बिजली उपकरण चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी कब्जे से चोरी किया गया एक किग्रा तांबा तार व 22 मीटर केबल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने क्षेत्र के पांच किसानों के नलकूप से बिजली उपकरण चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पीड़ित किसान पुलिस खुलासे से संतुष्ट नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...