फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- विजयीपुर। थाना क्षेत्र के बंदूपुर गांव स्थित एक ट्युबेल से पानी लगाने के चक्कर में दो किसान आपस में लड़ गये और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। सुरेश पाल ने बताय गांव निवासी रामबालक के ट्युबेल से पानी लगाये था और रामबालक मौके पर नहीं था और एक गांव का ही निवासी शिवलाल नलकूप आया और बंद करके कमरे में ताला लगाकर जाने लगा तो विरोध किया। जिस पर शिवलाल गाली गलौज करने लगा औरा मारापीटा। चौकी प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया दोनों किसानों के ऊपर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...