प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। नलकूप में लगाई जाने वाली मोटर की क्षमता के साथ हो रहे खेल का मामला सामने आया है। नलकूप में 15 हॉर्स पॉवर की जगह 12.5 हॉर्स पॉवर की मोटर लगाई जा रही थी। स्थानीय लोगों ने इसे पकड़ा और नलकूप में नई मोटर डालने का काम रुकवा दिया। अंतत: लोगों के दबाव में जलकल ने नलकूप में 15 हॉर्स पॉवर की मोटर लगाई। अहमदगंज स्थित बूस्टर नलकूप में लगाने के लिए 15 हॉर्स पॉवर की नई मोटर मंगाई गई थी। मोटर के कवर पर 15 एचपी लिखा था। मोहल्ले के लोगों ने कवर खोलकर मोटर को देखा तो उस पर 12.5 एचपी लिखा मिला। कवर और मोटर पर क्षमता के दो आंकड़े देख लोगों ने नलकूप का काम रुकवा दिया। लोगों ने कहा कि 15 एचपी की जगह 12.5 एचपी की मोटर सप्लाई का लोड नहीं उठा पाएगी। मोहल्ले के नोमान ने बताया कि लगभग तीन दिन तक नलकूप में मोटर लगाने का काम रुका ...