बलिया, जून 22 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। करंट की चपेट में आकर शनिवार को किसान की मौत हो गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। इलाके के सुल्तानपुर निवासी 42 वर्षीय फतेहबहादुर सिंह को खेत की सिंचाई करनी थी। इसके लिए वह शनिवार की सुबह अपने चाचा के निजी नलकूप को चालू कर रहे थे। बताया जाता है कि इस दौरान वह स्टार्टर के पास टूटे बिजली के तार के जद में आकर झुलस गए। जानकारी होने पर गांव-घर के लोग उन्हें स्थानीय सीएचसी पर लेकर पहुंचे जहां के डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की सूचना मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया। पत्नी समेत परिवार के अन्य लोग बिलखने लगे। इसकी सूचना मिलते ही सुभासपा नेता रुद्रप्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, जित...