आजमगढ़, जुलाई 29 -- लाटघाट (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। रौनापार थाना क्षेत्र के रैचनपट्टी गांव में नलकूप पर सो रहे युवक की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने छानबीन की। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हरिपारा गांव निवासी 25 वर्षीय विनय प्रजापति रौनापार थाना क्षेत्र के रैचनपट्टी गांव निवासी शिक्षक मोतीचंद पटेल के घर पर काम करता था। वह खेत में काम करने के साथ नलकूप की रखवाली करता था। घर से करीब 500 मीटर दूर नलकूप पर रविवार को फसल की सिंचाई के लिए मोटर बांधी गई थी। रात करीब आठ बजे वह घर से खाना खाकर नलकूप पर सोने चला गया। सुबह गांव के लोग पहुंचे तो उसका रक्तरंजित शव पड़ा था। सिर कू...