कौशाम्बी, दिसम्बर 15 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के धवाड़ा गांव स्थित नलकूप पर सोमवार की शाम एक किशोर की लाश मिली। उसकी मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। हालांकि, परिवार की ओर से किसी के खिलाफ कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस और परिजन दोनों पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। घटना के बाद से परिवारीजनों की रो-रोकर हालत खराब है। करारी थाना क्षेत्र के बैशकांटी गांव का सुरेंद्र मजदूरी करता है। इन दिनों वह धवाड़ा में किराए का घर लेकर परिवार के साथ रहता है। वहां पास के ही एक ईंट भट्ठे पर उसका पूरा कुनबा दिहाड़ी करता है। सुरेंद्र पहले धवाड़ा में ही एक नलकूप के समीप किराए पर रहता था। सोमवार की शाम इसी नलकूप पर उसके 17 वर्षीय बेटे धीरेंद्र की लाश मिली। इसकी जानकारी हो...