बागपत, अगस्त 4 -- बड़ौत। नगर की मलकपुर रोड पर नलकूप की होद में नहा रहे युवक के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर की छपरौली रोड के रहने वाले विभूराज ने बताया कि वह मलकपुर रोड पर एक खेत में नलकूप की होद में अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पर पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। उसे मारपीट कर घायल करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...