गंगापार, अक्टूबर 23 -- फूलपुर विकास खंड के कोड़ापुर ग्राम पंचायत में किसानों को सिंचाई की समस्या झेलनी पड़ रही है। गांव में फसलों की सिंचाई के लिए लगाया गया राजकीय नलकूप की नालियां विगत कई महीनों से ख़राब होने के कारण नलकूप चल नहीं पा रहा है जिससे किसानो को महंगे दर पर निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। कोड़ापुर गांव में नाबार्ड द्वारा साल 2001 में सरकारी नलकूप का निर्माण हुआ था। इस नलकूप के सहारे आस पास के दर्जनों किसानों की कई एकड़ फसलों तक पानी पहुंचता था। विगत कई महीनों से नालियां जगह-जगह से टूटी हुई हैं, जिससे पंपसेट नहीं चल पा रहा है इसकी वजह से किसानो के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा। इसके चलते किसानों को निजी पंपसेटों से महंगे दामों पर सिंचाई करनी पड़ रही है। स्थानीय किसान अजय राज सिंह, सीताराम पटेल, लालचंद पटे...