अलीगढ़, फरवरी 27 -- फोटो.. अलीगढ़। अचलताल पर नलकूप खराब होने से मंगलवार को लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी। इलाके में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही। पानी के लिए घरों से निकलीं महिलाएं नलकूप पर बाल्टी लेकर आ गई। वहां पर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि मौके पर नलकूप ठीक कराने के लिए जलकल विभाग के जई मौजूद थे। महाप्रबंधक जलकल मो. अनवर ख्वाजा ने बताया कि नलकूप की मोटर खराब हो गई थी, जिसको सही कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...