आजमगढ़, जून 26 -- फरिहा। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में नलकूप के पास गुरुवार सुबह 22 वर्षीया अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरिहा गांव में कांटा वाली बाग के पीछे एक नलकूप पर सुबह करीब 10 बजे गांव के लोगों ने युवती का शव देखा। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह ने मौके निरीक्षण किया। बताया कि युवती के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...