हमीरपुर, जनवरी 16 -- बिवांर, संवाददाता। करगांव में पांच नकाबपोशों ने नलकूप पहुंचकर रखवाली कर रहे युवक को बंधक बनाकर पूछतांछ की। जानकारी मिलने पर महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। बिवांर थाना के करगांव गांव की ममता देवी पत्नी भूपेंद्र साहू ने थाना में तहरीर देकर बताया कि अपने निजी नलकूप खेत की रखवाली किए जाने के लिए गांव के हलुवा उर्फ अरविंद यादव को रखे हुए हैं। गुरुवार को सपरिवार सुबह खजुराहो चली गई थी। अरविंद नलकूप में मौजूद था। शाम 7:00 बजे करीब गमछा से मुंह को ढके हुए पांच अज्ञात युवक आ गए। महिला के पति के बारे में पूछने लगे। बताने से मना करने पर तीन घंटे तक बंधक बनाये रखने के बाद छोड़ दिया। जानकारी आने पर वापस लौटी महिला ने पति के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। एसआई विजय बहादुर ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है। जांच कर अज्ञात पांचो युवक...