कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- कौशांबी थाना क्षेत्र के विदांव निवासी मोहन लाल गुप्ता पुत्र गुलजार किसानी करते हैं। उन्होंने खेत की सिंचाई के लिए नलकूप लगवा रखा है। उनके मुताबिक सोमवार की दोपहर वह नलकूप में थे। आरोप है कि इस दौरान गांव का एक दबंग पहुंचा व गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उनको बेरहमी से पीटा। आरोपी दबंग ने पास में रहे 25 सौ रुपये भी छीन लिए। धमकी दिया कि घटना की शिकायत पुलिस से करने पर जान से मार दिया जाएगा। किसी तरह घर पहुंचे पीड़ित ने घटना की जानकारी परिजन को दी तो वह सन्न रह गए। मंगलवार को मामले की जानकारी पुलिस को गई है। इंस्पेक्टर केके यादव का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है। मामले की जांच के लिए चौकी प्रभारी विदांव अमित द्विवेदी को निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्...