प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कालिंदीपुरम स्थित कांशीराम आवास योजना के नलकूप से जलापूर्ति ठप होने से बड़े इलाके में पानी के लिए हाहाकार मच गया। आवास योजना और इसके आसपास इलाके में मंगलवार सुबह से ठप हुई जलापूर्ति देर रात तक बहाल नहीं हो सकी। पानी संकट से जूझ रहे 500 से अधिक घरों के लिए जलकल से पानी के टैंकर भेजे गए। नलकूप से सुबह जलापूर्ति नहीं होने पर प्रभावित घरों के लोग शाम को सप्लाई बहाल होने की उम्मीद लगाए थे। हालांकि इसकी सूचना जलकल को दी गई। जलकल की टीम ने नलकूप की जांच की और लौट गए। शाम को जलापूर्ति शुरू नहीं होने पर लोगों ने पूछताछ शुरू की तो पता चला रात में भी पानी नहीं मिलेगा। यह जानकारी होने के बाद लोगों ने रात और अगले दिन के लिए पीने का पानी खरीदना शुरू किया। कई लोग टैंकर मंगाने की भी मांग करने लगे। क्ष...