सुल्तानपुर, मई 18 -- कादीपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बिजेथुआ राजापुर गांव के राम प्रकाश पांडे ने बगल के गांव लेडुआ में नलकूप के संचालन के लिए विद्युत मोटर लगाया था। आरोप है कि बीते 13 अप्रैल की रात उनका मोटर चोरी हो गया। उन्होंने लेडुआ गांव के शैलेन्द्र पाठक पर चोरी का आरोप लगाया है। तहरीर में रामप्रकाश ने कहा है कि जब वह अपने चोरी गए मोटर को मांगने गए तो विपक्षी ने मारने की धमकी देते हुए कहा कि मेरे पास मोटर नहीं है। शुक्रवार को पीड़ित की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने शैलेन्द्र पाठक के विरुद्ध मोटर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...