मधेपुरा, जनवरी 11 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र में नलकूप का मिटता अस्तित्व किसानों के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है। सिंचाई की समस्या के कारण इलाके के किसानों की खेती के साथ साथ आमदनी भी प्रभावित हो रही है। ऐसा नहीं है कि प्रखंड क्षेत्र में सरकारी योजना के तहत स्टेट बोरिंग स्थापित नहीं है। फिर भी इलाके के किसानों को स्टेट बोरिंग का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रखंड के हरिया, बरदाहा, घैलाढ़, रतनपुरा, आर्रहा, भतरंधा सहित कई जगहों पर लाखों की लागत से स्टेट बोरिंग लगाए गए और खेतों में नलकूप भी लगाये गए जो नल से सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जो किसानों के मुंह चिढ़ाने के काम आ रहे हैं। विभागीय अधिकारी के इस उदासीनता रवैये को लेकर किसान परेशान हैं। अधिकांश जगहों पर विभागीय लापरवाही के कारण रख रखाव के चलते बोरिंग खराब परे हैं। कई जग...