रुडकी, सितम्बर 30 -- ग्राम झबरेड़ी में सोमवार रात चोरों ने किसानों के खेतों में लगे नलकूपों से विद्युत मोटर, स्टार्टर और केबल चोरी कर ली। किसानों को मंगलवार सुबह खेतों पर पहुंचने पर चोरी का पता चला। पीड़ित किसान मिंतरपाल, सतीश कुमार, मांगेराम, पाल सिंह सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार नलकूपों से उपकरण चोरी की घटनाओं से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि चोरों का जल्द पता लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...