सहारनपुर, अगस्त 11 -- बड़गांव। पुलिस नें नलकूपों के बिजली उपकरण चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गांव शादपुर,लुकादड़ी, टपरी,बड़गांव के जंगलों से चोरी बिजली उपकरण बरामद करने का दावा किया है। रविवार को पुलिस ने रामपुर-बडगांव मार्ग पर गांव रेडा मोड से सहेंद्र पुत्र गोवर्धन निवासी चकवाली थाना रामपुर को गिरफ्तार कर किसानों के नलकूपों से बिजली उपकरण चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आभियुक्त के कब्जे से पूर्व में गांव शादपुर,लुकादड़ी, टपरी,बड़गांव के जंगलों से किसानों के नलकूपों से चोरी गए बिजली उपकरण 7.5 किलो तांबा, स्टार्टर, केबल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त सहेंद्र अपने दो साथी साथ मिलकर किसानों के नलकूपों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय मे पेश कर जेल भेज...