कोटद्वार, जून 23 -- सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कंडवाल ने नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में स्थापित नलकूपों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को नलकूपों की व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया। रविवार देर शाम को उन्होंने कोटद्वार के खूनीबड़, निंबूचौड़, घमंडपुर, हल्दूखाता और मवाकोट सहित भाबर क्षेत्र में स्थापित नलकूपों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नलकूपों से आम जन को पेयजल व सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जाता है। इसलिए नलकूपों की व्यवस्था सुधारने के कार्यक्रम के अंतर्गत पुरानी मोटरों को बदलने का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है। कहा कि आम जन को पेयजल व सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी। इस दौरान सिंचाई विभाग के उप प्रभागीय अभियंता अनिल नेगी, मनोज राव...