रामगढ़, जनवरी 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के अवसर पर भुरकुंडा नलकारी तट पर गुरुवार को हरि-कीर्तन का आयोजन हुआ। इसके साथ ही यहां आयोजित मेले का भी उद्घाटन हुआ। विधायक रोशनलाल चौधरी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा, योगेश दांगी और अजय पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी आस्था और संस्कृति को सुदृढ़ करते हैं। इससे पूर्व आयोजन समिति ने विधायक समेत अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मकर संक्रांति को लेकर नलकारी नदी में भगवान शंकर और नंदी की प्रतिमा लगाई गई थी, जो आस्था का केंद्र बनी। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद पांडेय, , सुनील कुमार, गुड्डू पांडेय, राहुल आनंद, सतीश ठाकुर, अमन चौहान, आकाश पांडेय, संतोष ...