भागलपुर, अप्रैल 25 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर नर सेवा नारायण सेवा संस्था के बैनर तले गुरुवार को मानिक सरकार चौक से शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक स्थल आदमपुर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने अपना गहरा आक्रोश प्रकट किया। मार्च का नेतृत्व संस्थान के अध्यक्ष दिनेश मंडल ने किया। अंत में मृतकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। संस्थान के अध्यक्ष ने कहा कि यह हमला कायरतापूर्ण और जघन्य कुकृत्य है, निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करना मानवता के खिलाफ सीधा हमला है। मार्च में भोला कुमार मंडल, प्रदीप कुमार, राजीव शर्मा, रामनाथ पासवान, योगेंद्र चौधरी, संजय हरि, चंदन साह, आदित्य झा सहित कई लोग ...