बिजनौर, जून 6 -- प्राइवेट अस्पताल में नर्स के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। नगीना-धामपुर मार्ग पर नगर के एक अस्पताल में थाना क्षेत्र के गांव की युवती नर्स का काम करती है। मंगलवार रात को उसके पेट में अचानक दर्द हुआ तो अस्पताल में तैनात जितेंद्र ने उसको इंजेक्शन लगा दिया, आरोप है कि इंजेक्शन लगते ही युवती बेहोश हो गई थी। आरोप है कि जितेंद्र ने बेहोश अवस्था में उसे अस्पताल के एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने झोलाछाप के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने गुरुवार को दुष्कर्म के आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...