मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ, संवाददाता। मेडिकल थाना क्षेत्र में नर्स से छेड़छाड़ व सहपाठी से मारपीट के मामले में आरोपी सिपाही समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन दिन बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम है। पीड़िता ने तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज पर आरोपी सिपाही को बचाने का आरोप लगाया था। एसएसपी ने इस मामले में तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज को तलब किया है। भावनपुर निवासी युवती मेरठ स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में स्टाफ नर्स है। सोमवार देर रात वह अपने साथी के साथ बाइक से घर लौट रही थी। आरोप है कि इस दौरान कार सवार तीन युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथी की जमकर पिटाई की। आरोप है, छेड़छाड़ करने वाले कार सवारों में एक सिपाही भी था। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कार का नंबर बताते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया। ...