लोहरदगा, मई 11 -- लोहरदगा। नर्स बहनों का काम चमत्कारी है, तभी तो बीमार लोग अस्पताल में रोते आते हैं। चंगा होकर मुस्कुराते जाते हैं। उक्त बातें फा अजय सोरेंग ने कही। वह रविवार को संत उर्सुला हॉस्पिटल परिसर के चर्च में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर विशेष मिस्सा पूजा के उपरांत संत उर्सुला एएनएम कॉलेज स्कूल की प्रशिक्षु नर्सों,संत उर्सुला हॉस्पिटल की नर्सेज और उर्सुलाइन की धर्म बहनों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मिस्सा पूजा में सहायक के रूप में फा इग्नास कुजूर ने सहयोग किया। मुख्य अतिथि फादर अजय सोरेंग ने इस मौके पर कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन में हर कोई नहीं आता है। प्रभु का बुलावा जिनको होता है, वही इस काम में आती हैं। परमेश्वर की कृपा प्राप्त कर बीमार लोगों को चंगा करती है। असहाय और पीड़ितजनों की सेवा का कार्य ही नर्स बहनों को भीड़ से अ...