गोंडा, अक्टूबर 11 -- मोतीगंज, संवाददाता। मोतीगंज क्षेत्र के खरिकन पुरवा गांव निवासी एक व्यक्ति ने काजीदेवर सीएचसी की एक नर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने सीएमओ को एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित शिवपाल ने दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते छह अक्टूबर को वह अपनी पत्नी अनीता को एम्बुलेंस से डिलीवरी के लिए काजी देवरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया था, जहां पर एक नर्स ने 5000 रुपए की मांग की। पैसा न देने पर पत्नी को बाहर बैठा दिया गया। प्रसूता लेबर रूम में जब तड़पकर बेहोश हो गई तब नर्स ने इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद मेरी पत्नी की हालत बिगड़ गई। एम्बुलेंस दिलवाने में भी आनाकानी की गई। किसी तरह से एंबुलेंस की व्यवस्था कर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, जहां पर अनीता को मृत घोषित कर दिया गया। लोगों के कह...