अररिया, जुलाई 26 -- अररिया, निज संवाददाता। सदर अस्पताल अररिया में शुक्रवार को हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया। जहां एक प्रसूता ने नवजात बेटे को जन्म दिया लेकिन नर्स ने बेटे के जगह बेटी थमा दी। परिजनों ने प्रसव के समय मौजूद स्टाफ नर्स पर पांच हजार रुपये नहीं देने पर नवजात को बदलने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में हंगामा किया। हंगामे की खबर के बाद नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। दरअसल मानिकपुर गांव की गर्भवती किस्मती को प्रसव के लिए शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों के अनुसार किस्मती ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। प्रसव के बाद नवजात को मां के पास रखा गया था और परिवार वालों को लड़का जन्म होने की जानकारी दी गयी। लेकिन कुछ देर बाद जब प...