गिरडीह, नवम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह सदर अस्पताल की एक नर्स की कार्यशैली शनिवार को उस समय शर्मशार कर दी, जब पैर से लाचार और मजबूर मरीज को उसकी पत्नी व्हीलचेयर से ले जा रही थी। यह देखकर नर्स बिफरी और व्हीलचेयर ही छीन ली। यह दृश्य दोपहर दो बजे देखकर सब हक्के-बक्के रह गए। दरसअल पैर से लाचार झिंझरी मोहल्ला निवासी सुनील राम कुछ महीने पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिसमें उनका पैर टूट गया था। इसके बाद रिम्स रांची में ऑपरेशन से उनके पैर में रड लगाया गया। ऑपरेशन के बाद सदर अस्पताल में ड्रेसिंग कराने को वह आते रहते हैं। शनिवार को भी सुनील पत्नी रेणू देवी और अन्य के साथ ड्रेसिंग कराने को सदर अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में उसे व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया। सुनील का आयुष्मान कार्ड नहीं रहने से उसे इलाज में परेशानी होती है और उसके लिए ...