रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- खटीमा, संवाददाता। उप जिला चिकित्सालय में पिछले काफी समय से अनुपस्थित एक नर्स की उपस्थिति रजिस्टर में साथी नर्स द्वारा लगाई जा रही थी। यह मामला गुरुवार को तब प्रकाश में आया जब सीएमओ केके अग्रवाल अस्पताल के औचक निरीक्षण पर खटीमा पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार एक स्टाफ नर्स काफी समय से अनुपस्थित चल रही थी, लेकिन साथी नर्स के द्वारा उनकी उपस्थिति लगाई जा रही थी। सीएमओ के निरीक्षण के दौरान मामला सामने आया तो इस पर कड़ी नाराजगी जताई। इसके अलावा भी कुछ अन्य स्टाफ द्वारा भी अवकाश पर होने के बावजूद उपस्थिति दर्शायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच कराई जाएगी जांच उपरांत मामला सही पाया गया तो पूरी रिकवरी की जाएगी। इधर, सीएमओ ने उप जिला चिकित्सालय में एक साथ कई चिकित्सकों के एक साथ अवकाश पर जाने पर भी नाराजगी जताते हुए ...