नोएडा, दिसम्बर 26 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 थानाक्षेत्र के खजूर कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 22 वर्षीय दिव्या के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बुलंदशहर के अहमदगढ़ की रहने वाली थी और एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स अपनी सेवाएं दे रही थीं। एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि 22 वर्षीय दिव्या सेक्टर-27 के विनायक अस्पताल में बतौर नर्स अपनी सेवाएं दे रही थीं। गुरुवार को उसने खजूर कॉलोनी स्थित किराये के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती के परिजन बुलंदशहर से नोएडा आए। मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से युवती किसी बात को लेकर तनाव में थी। वह किसी से ब...