सुल्तानपुर, जून 1 -- सुलतानपुर। मेडिकल कॉलेज में मनमानी ड्यूटी लगाए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार नर्सें मुखर हो गईं। सुबह से लेकर दोपहर तक दो बार प्राचार्य कार्यालय का घेराव किया। इससे इमरजेंसी में दो बार सेवा प्रभावित हुई। शनिवार को महिला अस्पताल की नर्सों की ड्यूटी पुरुष अस्पताल में और पुरुष अस्पताल के नर्सों की ड्यूटी महिला अस्पताल में लगा दी गई। यह ड्यूटी नर्सिंग कर्मियों को नागवार गुजरी। इसको लेकर महिला नर्सिंग कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय का सुबह आठ बजे और दोपहर दो बजे के बाद घेराव किया। बताया जाता है कि महिला अस्पताल में गर्भवती का प्रसव कराने के नाम पर अंधाधुंध मनमानी रोकने के लिए नर्सिंग अधिकारी ने ड्यूटी में फेर बदल कर दिया। काफी लम्बे समय से एक ही जगह पर कब्जा जमाई नर्सों को नागवार गुजर गया और उन सभी ने दबाव ...