लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ उप्र. की कार्यकारिणी सदस्यों ने केंद्र सरकार की तरह नर्सों का पदनाम कराने में अहम भूमिका निभाने के लिए एमएलसी अवनीश कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन और सम्मान किया। एमएलसी अवनीश ने नर्सों से कहा कि वह शासन, सरकार से उनकी जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रयास करेंगे। संघ की ओर से महामंत्री अशोक कुमार के नेतृत्व में गितांशु वर्मा, मनशा सिंह, मनीषा गुरूंग, सत्येंद्र कुमार आदि ने उन्हें मांग पत्र सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...