गोरखपुर, मई 16 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस ) प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हुआ। इसका आयोजन एनेस्थीसिया विभाग की ओर से एनईएलएस (नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट ) केंद्र में किया गया। एनेस्थीसिया के प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र देव के नेतृत्व में टीम ने नेहरू चिकित्सालय की नर्सिंग स्टाफ को आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को त्वरित प्राथमिक इलाज, सीपीआर, एयरवे मैनेजमेंट और जीवन रक्षक उपायों की जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...