गिरडीह, जुलाई 9 -- गिरिडीह। शहर के विश्वनाथ नर्सिंग होम में इलाजरत धनेश्वर दास (जमुआ) की मौत पर मंगलवार को परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। पत्नी रिंकी देवी ने कहा कि उसे दो बच्चे है, अब उसका भरन पोषण कैसे होगा। उसने आरोप लगाया कि इलाज सही तरीके से नहीं हुआ। माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि रिंकी देवी ने इसकी जानकारी जमुआ की माले नेत्री मीना दास को दी। इसके बाद माले ने नर्सिंग होम पहुंचकर घटना की सूध ली। इधर नर्सिंग होम के डॉ. नीरज डोकानिया ने आरोपों को गलत और निराधार बताया। कहा कि धनेश्वर का दो हफ्ते से इलाज जारी था। वह पीलिया से पीड़ित थे। उसे बचाने की काफी कोशिश की गई। उन्होंने किसी तरह का परिजनों द्वारा हंगामा करने या इलाज में लापरवाही बरतने की बात को गलत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...