फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि किसी भी चिकित्सालय में नर्सिंग सेवा उसकी रीढ़ होती है। नर्सिंग से बड़ी कोई मानवीय सेवा नहीं है। मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय की नर्सिंग फैकल्टी द्वारा आयोजित बी.एससी नर्सिंग के आठवें बैच तथा एएनएम एवं जीएनएम के 10वें बैच के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नर्सिंग से बड़ा सेवा का स्वरूप खोजना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दर्द से कराहते बीमार व्यक्ति की सेवा में नर्सिंग कर्मचारी जिस सेवाभाव से मरीज की सेवा करते हैं उसका दूसरा कोई उदाहरण दे पाना संभव नहीं है। नवयुग कन्या महाविद्यालय लखनऊ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वन्दना द्विवेदी ने कहा कि बच्चों ने जिस प्रकार से सांस्कृतिक मनोहारी प्रस्तुतियां दीं उनसे स्पष्ट हो गया...