लखनऊ, फरवरी 22 -- केजीएमयू में पहला नर्सेस महोत्सव फेस्ट-2025 हुआ लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। नर्सिंग सेवा का पेशा है। मरीजों की जान बचाने में नर्सों की भूमिका अहम है। नर्सों का समर्पण समाज के लिए अहम है। यह बातें कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहीं। शनिवार को एसपी ग्राउंड में नर्सेस महोत्सव (फेस्ट-2025) का आयोजन हुआ। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि नर्सिंग करुणा एवं निःस्वार्थ समर्पण का अद्वितीय प्रतीक है। नर्स स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं। उनका समर्पण समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। लिहाजा नर्स पेशे का सम्मान करें। मरीजों की सेवा करें। क्योंकि मरीज के पास डॉक्टर कुछ समय के लिए रहते हैं लेकिन नर्स मरीजों के बीच अधिक समय तक रहती हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि नर्स स्वास्थ्य सेवा का महत्वपूर्ण स्तंभ है। नर्सिंग समुदाय को...