लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में बुधवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत नर्सिंग और पीजी छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरण किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने 95 टैबलेट छात्र-छात्राओं को वितरित किए। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ना है। टैबलेट से छात्रों को अपने अध्ययन और शोध में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के डीन डॉ. प्रद्युम्न सिंह, मीडिया प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद्र तिवारी, कार्यक्रम आयोजक डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...