लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ। केजीएमयू में 14 पदों के निकाला गया नर्सिंग ट्यूटर भर्ती का विज्ञापन निरस्त कर दिया गया है। इसके संबंध में डीन डॉ. वीरेंद्र आत्म की तरफ से नोटिस जारी की गई है। पांच जुलाई को नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर विज्ञापन निकाला गया था। इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई तय की गई थी। इसी महीने इसके साक्षात्कार होने थे। अचानक डीन डॉ. वीरेंद्र आतम की ओर से विज्ञापन निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में विज्ञापन निरस्तीकरण के लिए अपरिहार्य कारणों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...