गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर। फिराक चौराहे पर गुरुवार सुबह नर्सिंग छात्रा के साथ हुई लूट की कहानी झूठ निकली। देवरिया जिले के खोरीबारी रामपुर गांव की रहने वाली छात्रा ने बैक पेपर का फीस जमा करने लिए यह कहानी रची थी। कैंट पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आने पर छात्रा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। इसके बाद चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया गया। घटना की सूचना रात में परिवारीजनों ने अपने परिचितों को दी। अधिकारियों तक बात पहुंची तो कैंट पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सर्विलांस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे का फुटेज निकाला लेकिन कोई भी संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने जब छात्रा से संपर्क कर पूछताछ की,तो उसने गलती स्वीकार कर ली। छात्रा ने बताया कि उसका बैक पेपर आया है, जिसकी जानकारी घरवालों को नहीं दी थी। फीस भरने के लिए जो रुपये मिले...