लखनऊ, जुलाई 6 -- बीबीडी इलाके में शनिवार रात नर्सिंग छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वह सतरिख रोड स्थित मां भगवती कॉलेज ऑफ नर्सिंग से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। परिवार ने जांच की मांग की है। मूलरूप से सिद्धार्थनगर कठेला समय माता निवासी पूजा अग्रहरि (20) बीबीडी इलाके में स्थित बालाजी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। चिनहट इलाके में रह रही बड़ी बहन लक्ष्मी ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे पूजा की सहेली का फोन आया कि शाम से वह कमरे से बाहर नहीं निकली है। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांक कर देखा तो पूजा का शव पंखे के कुंडे से चादर के फंदे के सहारे लटकी हुआ था। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर...