अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। एएमयू के नर्सिंग कॉलेज द्वारा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) के सहयोग से करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रिंसिपल प्रो. फरहा आजमी ने करियर मार्गदर्शन की अहमियत पर जोर दिया। मेडिसिन संकाय के डीन प्रो. हबीब रजा और स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन प्रो. रफीउद्दीन ने कहा कि काउंसलिंग शैक्षणिक ज्ञान और व्यावसायिक विकास के बीच एक सेतु का काम करती है। प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने स्किल डवलपमेंट और करियर प्लानिंग पर विचार साझा किए। पैरामेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. काजी एहसान अली और डॉ. गुलाम सरवर हाशमी ने छात्रों को प्रेरित किया। संचालन एरॉन जोसेफ जेरुब्बाबेल और फाबिया परवीन ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...