गढ़वा, जनवरी 28 -- भवनाथपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर के समीप उदय दूबे के मकान में मंगलवार को मानस गंगोत्री नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह ने किया। मौके पर विभागाध्यक्ष ने कहा कि भवनाथपुर जैसे क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज खुलना गर्व की बात है। नर्सिंग कॉलेज खुलने से भवनाथपुर, केतार, खरौंधी, नगरऊंटारी और रमना के छात्र-छात्राओं को अब नर्सिंग की पढ़ाई के लिए दूसरे जिलों या अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर प्रबंध निदेशक आदित्य कुमार सिंह, सहायक मैनेजर अनिल कुमार सिंह, कॉलेज कर्मी अंजू गुप्ता, दुर्गेश कुमार, राजेश्वर साह, मुकेश कुमार, विनोद चौधरी, रामलाल गुप्ता, पूनम देवी, लालती देवी, सीताराम गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...