लखनऊ, फरवरी 7 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश के 23 पुराने मेडिकल कॉलेजों में संचालित नर्सिंग कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों में 121 लोगों की तैनाती की है। इनमें से 82 ट्यूटर हैं। शेष 39 एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। यह नर्सिंग कॉलेज प्रदेश में वर्ष 2022-23 में शुरू किए गए थे, मगर फैकल्टी की खासी कमी होने के चलते शिक्षण कार्य लगातार प्रभावित हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...