देहरादून, जून 1 -- चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले, कालेजों में मजबूत होगी शैक्षणिक व्यवस्था देहरादून, मुख्य संवाददाता। राजकीय नर्सिंग कॉलेजों को 26 नर्सिंग ट्यूटर्स मिल गए हैं। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित इन नर्सिंग ट्यूटर्स को प्रदेश के विभिन्न नर्सिंग कालेजों में पहली तैनाती दी गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इन ट्यूटर्स की तैनाती से नर्सिंग कालेजों में शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी आएगी। नर्सिंग छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण भी मिल सकेगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार करने में जुटी है। राज्य सरकार मेडिकल कालेजों के साथ साथ नर्सिंग कालेजों में सुविधाएं जुटा रही है। मेडिकल फैकल्टी की भी नियुक्ति कर रही है। ताकि मेडिकल शिक्षण संस्...