गंगापार, अप्रैल 19 -- वात्सल्य परिसर गौहनिया में फैकल्टी ऑफ नर्सिग एण्ड पैरा मेडिकल स्टडीज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ अंकिता पाण्डेय ने नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को मरीजो एवं समाज सेवा करने व हमेशा आगे बढ़ते रहने की सलाह दी। वही संस्था की चेयरपर्सन डॉ कृतिका अग्रवाल ने शपथ व दीप प्रजवलन का मतलब बताते हुए सभी नर्सिंग के छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों को नर्सिंग क्षेत्र के महत्व बताया। प्रधानाचार्या डॉ ज्योति मरढे ने नर्सिंग छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया। छात्रा-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नर्सिंग के मॉडल व चार्ट की प्रदर्शिनी भी लगाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...