बागेश्वर, अगस्त 2 -- हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा शनिवार को प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया। जिले में बदरीदत्त पांडे परिसर को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। सुबह की पाली में बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा तथा सायंकालीन पाली में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी परीक्षा का आयोजन हुआ। बीएससी नर्सिंग परीक्षा के लिए कुल 191 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जबकि जीएनएम परीक्षा के लिए 149 और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए एक छात्र पंजीकृत था। परीक्षा की निगरानी हेतु विश्वविद्यालय द्वारा परिवेक्षक के रूप में प्रो. बीसी तिवारी एवं डॉ. निर्मित साह (कपकोट डिग्री कॉलेज) को नियुक्त किया गया था। विश्वविद्यालय ...