बहराइच, जून 1 -- बाबागंज। अब्दुल्लागंज रेंज के दर्जी गांव, हरबंसी गांव, इटहवा, खरिहनिया गांव की नर्सरी में 14 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। नर्सरी में काम कर रहे जगदीश यादव, मुन्ना यादव ने बताया कि तेज धूप के कारण पौधों को जीवित रखने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पौधों को बचाना बड़ी चुनौती है। फौवारे से दिन भर पानी देकर पौधों को हरा-भरा रखने का प्रयास किया जा रहा है। रेंज अधिकारी पंकज साहू ने बताया कि इस वर्ष 10 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। नर्सरी में 14 लाख पौधे तैयार कराए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...