गंगापार, जून 3 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। मानसून के इंतजार में अभी तक क्षेत्र के किसी भी गांव में नर्सरी डालने का काम नहीं शुरू किया गया है। क्षेत्र में बहने वाली रजबहा, हरदिया माइनर और लोहरा पंप कैनाल पानी रहित हैं। परिणाम स्वरूप किसानों के पास प्रकृति ही एकमात्र विकल्प दिख रहा है। क्षेत्रीय किसान विष्णु तिवारी, रजनीश तिवारी, बलराम प्रसाद, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार आदि ने बताया कि लोहरा पंप कैनाल में पानी नहीं आ रहा है। जिससे नर्सरी डालने का काम नहीं शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...