कानपुर, नवम्बर 10 -- - विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया शुभारंभ सरसौल। नर्वल में कवि सम्मेलन में कवियों ने लोगों को खूब हंसाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। नर्वल स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में रविवार को प्रमुख शिक्षाविद् डा. वी एन शुक्ल व वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी रहे नलिन अवस्थी की स्मृति में साहित्य समागम एवं काव्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र अवस्थी रहे। देश के सुप्रसिद्ध कवि प्रियांशु गजेंद्र ने '' फूलों के दिन, शूलों के दिन, गुड़हल और बबूलों के दिन, सबके आते हैं। दिन से क्या घबराना, दिन तो आते-जाते हैं सुनाकर लोगों के दिलों को जीत लिया। हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी ने ''सारे तिलिस्म टूट गए ठाठ-बाट के, खूब माल कमाए थे चरण चाट-चाट के। भाजपा को तो सांप , खुद ...