सुपौल, अप्रैल 27 -- नर्मिली। नदी थाना क्षेत्र के क्योटापट्टी वार्ड एक में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक महिला घायल हो गई। घायल महिला बेचन यादव की पत्नी लीला देवी को परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना को लेकर लीला देवी ने नदी थाना में आवेदन देकर छह लोगों को आरोपी बनाया है। नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...