अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़। शिवधाम स्वर्ण जयंती नगर में सावन के दूसरे सोमवार को नर्मदेश्वर शिवलिंग का शृंगार भक्तों ने किया। साथ ही भोले बाबा के भजन गाए। संजय शर्मा, रागिनी शर्मा ने बताया कि सावन में सुबह व शाम दो बार शिव रुद्राभिषेक किया जा रहा है। मंगलवार शाम को नमक-चमक का रुद्राभिषेक कर्णवास, राजघाट से आए आचार्यों द्वारा किया जाएगा। शाम 5 बजे से सुंदर कांड का पाठ श्री बागेश्वर धाम चेन्नई शिष्य मंडल के द्वारा होगा। रुद्राभिषेक में प्रभात भारद्वाज, पल्लवी शर्मा, नेम सिंह, नरेंद सिंह, धर्म सिंह, सुमिता शर्मा, प्रदीप शर्मा, सोम प्रसाद, भोला शंकर वार्ष्णेय, राम कृष्ण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...